SCST Act 1989 धारा ६ : भारतीय दंड संहिता के कतिपय (कुछ) उपबंधो को लागू होना ।

अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम १९८९
धारा ६ :
भारतीय दंड संहिता के कतिपय (कुछ) उपबंधो को लागू होना ।
इस अधिनियम के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए, भारतीय दंड संहिता (१८६० का ४५) की धारा ३४, अध्याय ३, अध्याय ४, अध्याय ५, अध्याय ५-क, धारा १४९ और अध्याय २३ के उपबंध, जहां तक हो सके, इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए उसी प्रकार लागू होंगे जिस प्रकार वे भारतीय दंड संहिता के प्रयोजनों के लिए लागू होते है ।

Leave a Reply