Posh act 2013
धारा २४ :
समुचित सरकार अधिनियम को प्रचारित करने के उपाय करेगी :
समुचित सरकार, वित्तीय और अन्य संसाधनों की उपलब्धता के अध्यधीन, –
(a)क) महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन के विरूद्ध संरक्षण के लिये उपबन्ध करने वाले इस अधिनियम के उपबंधों का जनता को बोध कराने के लिय सुसंगत जानकारी, शिक्षा, संसूचना एवं प्रशिक्षण सामग्री का विकास एवं जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर सकेगी;
(b)ख) १.(स्थानीय समिति) के सदस्यों के लिये अभिविन्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बना सकेगी।
——–
१. २०१६ के अधिनियम सं० २३ की धारा ३ और अनुसूची २ द्वारा स्थानीय परिवाद समिति शब्दों के स्थान पर प्रतिस्थापित ।