Phra 1993 धारा ४२ : कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३
धारा ४२ :
कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति :
(१) यदि इस अधिनियम के उपबंधों को प्रभावी करने में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो केन्द्रीय सरकार, राजपत्र में प्रकाशित आदेश द्वारा ऐसे उपबंध कर सकेगी जो इस अधिनियम के उपबंधों से असंगत न हों और उस कठिनाई को दूर करने के लिए उसे आवश्यक या समीचीन प्रतीत हों:
परन्तु ऐसा कोई आदेश इस अधिनियम के प्रारंभ की तारीख से दो वर्ष की अवधि की समाप्ति के पश्चात नहीं किया जाएगा।
(२) इस धारा के अधीन किया गया प्रत्येक आदेश, किए जाने के पश्चात यथाशीघ्र, संसद् के प्रत्येक सदन के समक्ष रखा जाएगा।

Leave a Reply