भारत का संविधान
अनुच्छेद ३०७ :
अनुच्छेद ३०१ से अनुच्छेद ३०४ के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति ।
संसद् विधि द्वारा, ऐसे प्राधिकारी की नियुक्ति कर सकेगी जो वह अनुच्छेद ३०१, अनुच्छेद ३०२, अनुच्छेद ३०३ और अनुच्छेद ३०४ के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए समुचित समझे और इस प्रकार नियुक्त प्राधिकारी को ऐसी शक्तियां प्रदान कर सकेगी और ऐसे कर्तव्य सौंप सकेगी जो वह आवश्यक समझे ।