घरेलू हिंसा अधिनियम २००५
धारा २८ :
प्रक्रिया :
(१) इस अधिनियम में अन्यथा उपबंधित के सिवाय धारा १२, धारा १८, धारा १९, धारा २०, धारा २१, धारा २२ और धारा २३ के अधीन सभी कार्यवाहियां और धारा ३१ के अधीन अपराध, दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) के उपबंधों द्वारा शासित होंगे।
(२) उपधारा (१) की कोई बात, धारा १२ के अधीन या धारा २३ की उपधारा (२) के अधीन किसी आवेदन के निपटारे के लिए अपनी स्वयं की प्रक्रिया अधिकथित करने से न्यायालय को निवारित नहीं करेगी।