Pocso act 2012 धारा ४३ : अधिनियम के बारे में लोक जागरूकता।

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२
धारा ४३ :
अधिनियम के बारे में लोक जागरूकता।
केन्द्रीय सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय करेंगी कि-
क) साधारण जनता, बालकों के साथ ही उनके माता-पिता और संरक्षकों को इस अधिनियम के उपबंधों के प्रति जागरूक बनाने के लिए इस अधिनियम के उपबंधों का मीडिया, जिसके अंतर्गत टेलीविजन, रेडियो और qप्रट मीडिया भी सम्मिलित है, के माध्यम से नियमित अंतरालों पर व्यापाक प्रचार किया जाता है;
ख) केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकारों के अधिकारियों और अन्य संबद्ध व्यक्तियों (जिसके अन्तर्गत पुलिस अधिकारी भी हैं) को अधिनियम के उपबंधों के कार्यान्वयन से संबंधित विषयों पर आवधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply