लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२
धारा ४२क :
१.(अधिनियम का किसी अन्य विधि के अल्पीकरण में न होना :
इस अधिनियम के उपबंध तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के उपबंधों के अतिरिक्त होंगे न कि उनके अल्पीकरण में और किसी असंगति की दशा में इस अधिनियम के उपबंधों का उस असंगति की सीमा तक ऐसी किस विधि के उपबंधों पर अध्यारोही प्रभाव होगा ।)
———
१. दंड विधि(संशोधन) अधिनियम, २०१३ (क्रं. १३ सन् २०१३), धारा २९ द्वारा धारा ४२ के स्थान पर प्रतिस्थापित ।