Pocso act 2012 धारा ४१ : कतिपय मामलों में धारा ३ से धारा १३ तक के उपबंधों का लागू न होना।

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२
धारा ४१ :
कतिपय मामलों में धारा ३ से धारा १३ तक के उपबंधों का लागू न होना।
धारा ३ से धारा १३ (जिसमें दोनों सम्मिलित हैं) तक के उपबंध बालक की चिकित्सीय परीक्षा या चिकित्सीय उपचार की दशा में तब लागू नहीं होंगे जब ऐसी चिकित्सीय परीक्षा या चिकित्सीय उपचार उसके माता-पिता या संरक्षक की सहमति से किए जा रहे हों।

Leave a Reply