लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२
धारा ३१ :
विशेष न्यायालय के समक्ष कार्यवाहियों को दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ का लागू होना।
इस अधिनियम में अन्यथा उपबंधित के सिवाय दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ के उपबंध (जमानत और बंधपत्र विषयक उपबंधों सहित) किसी विशेष न्यायालय के समक्ष कार्यवाहियों को लागू होंगे और उक्त उपबंधों के प्रयोजनों के लिए विशेष न्यायालय को सेशन न्यायालय समझा जाएगा तथा विशेष न्यायालय के समक्ष अभियोजन का संचालन करने वाले व्यक्ति को, लोक अभियोजक समझा जाएगा। (१९७४ का २)।