मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३
धारा ४३ :
निरसन और व्यावृत्ति :
(१) मानव अधिकार संरक्षण अध्यादेश, १९९३ (१९९३ का अध्यादेश संख्यांक ३०) इसके द्वारा निरसित किया जाता है।
(२) से निरसन के होते हुए भी, उक्त अध्यादेश के अधीन की गई कोई बात या कार्रवाई, इस अधिनियम के तत्संबंधी उपबंधों के अधीन की गई समझी जाएगी।