Phra 1993 धारा ३० : मानव अधिकार न्यायालय :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३
अध्याय ६ :
मानव अधिकार न्यायालय :
धारा ३० :
मानव अधिकार न्यायालय :
मानव अधिकारों के अतिक्रमण से उद्भुत होने वाले अपराधों का शीघ्र विचारण करने के लिए उपबंध करने के प्रयोजन के लिए, राज्य सरकार, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति की सहमति से अधिसूचना द्वारा, उक्त अपराधों का विचारण करने के लिए, प्रत्येक जिले के किसी सेशन न्यायालय को मानव अधिकार न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट कर सकेगी:
परन्तु इस धारा की कोई बात तब लागू नहीं होगी, जब तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन ऐसे अपराधों के लिए –
(a)(क) कोई सेशन न्यायालय पहले से ही विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट है; या
(b)(ख) कोई विशेष न्यायालय पहले से ही गठित है।

Leave a Reply