भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम १९८८
धारा २७ :
अपील और पुनरीक्षण :
इस अधिनियम के उपबंधों के अधीन रहते हुए उच्च न्यायालय, दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) के अधीन, उच्च न्यायालय को प्रदत्त अपील और पुनरीक्षण की सभी शक्तियों का प्रयोग, जहां तक वे लागू हो सकती हैं, कर सकता है, मानो विशेष न्यायाधीश का न्यायालय उच्च न्यायालय की स्थानीय सीमाओ के भीतर मामलों का विचारण करने वाला सेशन न्यायालय है ।