पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम १९६०
अध्याय ५ :
करतब दिखाने वाले पशु :
धारा २१ :
प्रदर्शन और प्रशिक्षण की परिभाषा :
इस अध्याय में, प्रदर्शन से किसी ऐसे खेल-तमाशे में प्रदर्शन अभिप्रेत है जिसमें टिकट बेच कर जनता को प्रवेश दिया जाता है, और प्रशिक्षण से ऐसे किसी प्रदर्शन के प्रयोजनार्थ प्रशिक्षण अभिप्रेत है, और प्रदर्शक तथा प्रशिक्षक पदों के क्रमश तत्सम अर्थ हैं।