Ndps act धारा १४ : कैनेबिस के बारे में विशेष उपबंध :

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा १४ :
कैनेबिस के बारे में विशेष उपबंध :
धारा ८ में किसी बात के होते हुए भी, सरकार, साधारण या विशेष आदेश द्वारा और ऐसी शर्तों के अधीन रहते हुए, जो ऐसे आदेश में विहित की जाएं, केवल फाइबर या बीज प्राप्त करने के औद्योगिक प्रयाजनों के लिए या उद्यान-कृषि के प्रयोजनों के लिए किसी कैनेबिस के पौधे की खेती करने की अनुज्ञा दे सकेगी ।

Leave a Reply