Mv act 1988 धारा १८५ : किसी मत्त व्यक्ति द्वारा या मादक द्रव्यों के असर में होते हुए किसी व्यक्ति द्वारा मोटर यान चलाया जाना :

मोटर यान अधिनियम १९८८
धारा १८५ :
किसी मत्त व्यक्ति द्वारा या मादक द्रव्यों के असर में होते हुए किसी व्यक्ति द्वारा मोटर यान चलाया जाना :
मोटर यान को चलाते समय या चलाने का प्रयत्न करते समय-
(a)१.((क) जिस किसी के रक्त में किसी श्वास विश्लेषक २.(या किसी अन्य परीक्षण जिसके अंतर्गत प्रयोगशाला परीक्षण भी है, में ) द्वारा परीक्षण किए जाने पर रक्त के प्रति १०० मिली लीटर में ३० किलीग्राम से अधिक ऐल्कोहाल पाया जाता है, या )
(b)ख) जो कोई मादक द्रव्य के असर में इस सीमा तक है कि वह मोटर यान पर समुचित नियंत्रण रखने में असमर्थ है,
वह प्रथम अपराध के लिए कारावास से, जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी या ३.(दस हजार रुपए ) जुर्माने से, अथवा दोनों से तथा पश्चात्वर्ती अपराध के लिए उस दशा में, ४.(***) कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या ५.(पन्द्रह हजार रुपए के जुर्माने से), अथवा दोनों से, दण्डनीय होगा ।
६.(स्पष्टीकरण :
इस धारा के प्रयोजनों के लिए, मादक द्रव्य पद से अल्कोहल, प्राकृतिक या कृत्रिम से भिन्न कोई मद्य या कोई अन्य प्राकृतिक सामग्री या कोई लवण या ऐसे पदार्थ या सामग्री की निर्मिति अभिप्रेत है जो इस अधिनियम के अधीन केंद्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित की जाए और इसके अंतर्गत स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५ की धारा २ के खंड (चौदह) और खंड (तेईस) में यथा परिभाषित स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ भी है ।)
————————
१.१९९४ के अधिनियम सं. ५४ की धारा ५५ द्वारा प्रतिस्थापित ।
२. २०१९ का अधिनियम सं. ३२ की धारा ६८ द्वारा (श्वास विश्लेषक) के पश्चात् अंत:स्थापित ।
३. २०१९ का अधिनियम सं. ३२ की धारा ६८ द्वारा (जो दो हजार रूपए तक का हो सकेगा) शब्दों के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
४. २०१९ का अधिनियम सं. ३२ की धारा ६८ द्वारा (जिसमें कि वह वैसे ही पूर्ववर्ती अपराध के किए जाने के तीन वर्ष के भीतर किया गया है,) शब्दों का लोप किया गया ।
५. २०१९ का अधिनियम सं. ३२ की धारा ६८ द्वारा (जुर्माने से, जो तीन हजार रूपए रूपए तक का हो सकेगा) शब्दों के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
६. २०१९ का अधिनियम सं. ३२ की धारा ६८ द्वारा स्पष्टीकरण (स्पष्टीकरण- इस धारा के प्रयोजनों के लिए, केन्द्रीय सरकार द्वारा, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा, इस निमित्त विनिर्दिष्ट किया गया मादक द्रव्य ऐसा समझा जाएगा जिससे व्यक्ति मोटर यान पर उचित नियंत्रण रखने योग्य नहीं रहता ।) के स्थान पर प्रतिस्थापित ।

Leave a Reply