IT Act 2000 धारा ७५ : अधिनियम का भारत से बाहर किए गए अपराधों और उल्लंघनों को लागू होना :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा ७५ :
अधिनियम का भारत से बाहर किए गए अपराधों और उल्लंघनों को लागू होना :
१)उपधारा (२) के उपबंधों के अधीन रहते हुए, इस अधिनियम के उपबंध, किसी व्यक्ति द्वारा भारत से बाहर किए गए किसी अपराध या उल्लंघन को भी, उसकी राष्ट्रिकता को विचार में लाए बिना, लागू होंगे।
२) उपधारा (१) के प्रयोजनों के लिए, यह अधिनियम किसी व्यक्ति द्वारा भारत से बाहर किए गए किसी अपराध या उल्लंघन को लागू होगा, यदि उस कार्य या आचरण में, जिससे यह अपराध या उल्लंघन होता है, भारत में अवस्थित कोई कंप्युटर, कंप्युटर प्रणाली या कंप्युटर नेटवर्क अंतर्वलित हो ।

Leave a Reply