सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा ७क :
१.(इलैक्ट्रानिक रूप में रखे गए दस्तावेजों, आदि की संपरीक्षा :
जहां तत्समय प्रवृत्त किसी विधि में, दस्तावेजों, अभिलेखों या सूचना की संपरीक्षा का उपबंध है, वहां वह उपबंध इलैक्ट्रानिक रूप में संसाधित और रखे गए दस्तावेजों, अभिलेखों या सूचना की संपरीक्षा के संबंध में भी लागू होगा ।)
———-
१. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा ८ द्वारा अंत:स्थापित ।