IT Act 2000 धारा २३ : अनुज्ञप्ति का नवीकरण :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा २३ :
अनुज्ञप्ति का नवीकरण :
किसी अनुज्ञप्ति के नवीकरण के लिए कोई आवेदन,-
(a)क) ऐसे प्ररूप में ;
(b)ख) ऐसी फीस सहित होगा, जो पांच हजार रूपए से अधिक नहीं होगी,
जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित की जाए और अनुज्ञप्ति की विधिमान्यता की अवधि के अवसान से पैंतालीस दिन से अन्यून अवधि से पूर्व किया जाएगा।

Leave a Reply