IT Act 2000 धारा २२ : अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा २२ :
अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन :
१) अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए प्रत्येक आवेदन ऐसे प्ररूप में होगा जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित किया जाए।
२)अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए प्रत्येक आवेदन के साथ, निम्नलिखित संलग्न होंगे –
(a)क) प्रमाणन पध्दती विवरण;
(b)ख) आवेदक की पहचान करने की बाबत विवरण, जिसमें प्रक्रियाएं भी सम्मिलित हैं;
(c)ग) पच्चीस हजार रूपए से अनधिक की ऐसी फीस का संदाय, जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित की जाए;
(d)घ) ऐसे अन्य दस्तावेज, जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित किए जाएं ।

Leave a Reply