सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
अध्याय ५ :
सुरक्षित इलैक्ट्रानिक अभिलेख और सुरक्षित १(इलैक्ट्रानिक चिन्हक) :
धारा १४ :
सुरक्षित इलैक्ट्रानिक अभिलेख :
जहां किसी इलैक्ट्रानिक अभिलेख को, समय के किसी विनिर्दिष्ट क्षण पर सुरक्षा प्रक्रिया लागू की गई है वहां ऐसा अभिलेख, समय के ऐसे क्षण से सत्यापन के समय तक सुरक्षित इलैक्ट्रानिक अभिलेख समझा जाएगा।
———-
१. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा २ द्वारा प्रतिस्थापित ।