IT Act 2000 धारा ११ : इलैक्ट्रानिक अभिलेखों का अधिकार :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
अध्याय ४ :
इलैक्ट्रानिक अभिलेखों का अधिकार, अभिस्वीकृति और प्रेषण :
धारा ११ :
इलैक्ट्रानिक अभिलेखों का अधिकार :
किसी इलैक्ट्रानिक अभिलेख का अधिकार प्रवर्तक को प्राप्त होगा,-
(a)क) यदि वह स्वयं प्रवर्तक द्वारा;
(b)ख)किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा, जिसे उस इलैक्ट्रानिक अभिलेख की बाबत प्रवर्तक की ओर से कार्य करने का प्राधिकार था; या
(c)ग)स्वत:प्रचलित किए जाने के लिए प्रवर्तक द्वारा या उसकी ओर से कार्यक्रमित किसी सूचना प्रणाली द्वारा भेजा गया था।

Leave a Reply