Hsa act 1956 धारा १९ : दो या अधिक वारिसों के उत्तराधिकार का ढंग :

हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम १९५६
धारा १९ :
दो या अधिक वारिसों के उत्तराधिकार का ढंग :
यदि दो या अधिक वारिस निवर्ससीयत की सम्पत्ति के एक साथ उत्तराधिकारी होते हैं तो वे सम्पत्ति को निम्नलिखित प्रकार से पाएंगे –
(a)(क) इस अधिनियम में अभिव्यक्त तौर पर अन्यथा उपबन्धित के सिवाय व्यक्तिवार, न कि शाखावार आधार पर लेंगे; और
(b)(ख) सामान्यिक अभिधारियों की हैसियत में न कि संयुक्त अभिधारियों की हैसियत में लेंगे।

Leave a Reply