हिन्दू विवाह अधिनियम १९५५
धारा २१ :
१९०८ के अधिनियम संख्यांक ५ का लागू होना :
इस अधिनियम में अन्तर्विष्ट अन्य उपवन्धों के और उन नियमों के जो उच्च न्यायालय इस निमित्त बनाए, अध्यधीन यह है कि इस अधिनियम के अधीन सब कार्यवाहियां जहां तक हो सकेगा सिविल प्रक्रिया संहिता, १९०८ द्वारा विनियमित होंगी।