Fssai धारा ९५ : राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार :

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम २००६
धारा ९५ :
राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार :
राज्य सरकार, खाद्य सुरक्षा आयुक्त को किसी ऐसे व्यक्ति को जो अपराध का पता लगाने या अपराधी को पकड़वाने में सहायता करता है, ऐसी निधि से और ऐसी रीति में, जो राज्य सरकार द्वारा विहित की जाए, संदत्त किए जाने वाले पुरस्कार के संदाय का आदेश देने के लिए सशक्त कर सकेगी।

Leave a Reply