पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम १९८६
धारा ८ :
परिसंकटमय पदार्थों को हथालने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रक्रिया संबंधी रक्षोपायों का पालन किया जाना :
कोई व्यक्ति किसी परिसंकटमय पदार्थ को ऐसी प्रक्रिया के अनुसार और ऐसे रक्षोपायों का अनुपालन करने के पश्चात ही, जो विहित किए जाएं, हथालेगा या हथालने देगा, अन्यथा नहीं।