पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम १९८६
अध्याय ३ :
पर्यावरण प्रदूषण का निवारण, नियंत्रण और उपशमन :
धारा ७ :
उद्योग चलाने, क्रिया, आदि करने वाले व्यक्तियों द्वारा मानकों से अधिक पर्यावरण प्रदूषकों का उत्सर्जन या निस्सारण न होने देना :
कोई ऐसा व्यक्ति, जो कोई उद्योग चलाता है, या कोई संक्रिया या प्रक्रिया करता है, ऐसे मानकों से अधिक, जो विहित किए जाएं, किसी पर्यावरण प्रदूषण का निस्सारण का उत्सर्जन नहीं करेगा अथवा निस्सारण या उत्सर्जन करने की अनुज्ञा नहीं देगा।