Dpa 1961 धारा ८क : १.(कुछ मामलों में सबूत का भार :

दहेज प्रतिषेध अधिनियम १९६१
धारा ८क :
१.(कुछ मामलों में सबूत का भार :
जहां कोई व्यक्ति धारा ३ के अधीन कोई दहेज लेने या दहेज का लेना दुष्प्रेरित करने के लिए या धारा ४ के अधीन दहेज मांगने के लिए अभियोजित किया जाता है वहां यह साबित करने का भार उसी पर होगा कि उसने उन धाराओं के अधीन कोई अपराध नहीं किया है।)
———
१.१९८६ के अधिनियम सं० ४३ की धारा ८ द्वारा (१९-११-१९८६ से) अन्त:स्थापित ।

Leave a Reply