भारत का संविधान
१.(नौवीं अनुसूची :
(अनुच्छेद ३१ख) :
१) बिहार भूमि सुधार अधिनियम १९५० (१९५० का बिहार अधिनियम ३०) ।
२) मुंबई अभिधृति और कृषि भूमि अधिनियम १९४८ (१९४८ का मुंबई अधिनियम ६७) ।
३) मुंबई मालिकी भूधृति उत्सादन अधिनियम १९४९ (१९४९ का मुंबई अधिनियम ६१) ।
४) मुंबई तालुकदारी भूधृति उत्सादन अधिनियम १९४९ (१९४९ का मुंबई अधिनियम ६२) ।
५) पंच महल मेहवासी भूधृति उत्सादन अधिनियम १९४९ (१९४९ का मुंबई अधिनियम ६३) ।
६) मुंबई खेती उत्सादन अधिनियम १९५० (१९५० का मुंबई अधिनियम ६) ।
७) मुंबई परगना और कुलकर्णी वतन उत्सादन अधिनियम १९५० (१९५० का मुंबई अधिनियम ६०) ।
८) मध्य प्रदेश सांपत्तिक अधिकार (संपदा, महल, अन्य संक्रांत भूमि) उत्सादन अधिनियम १९५० (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक १ सन् १९५१) ।
९) मद्रास संपदा (उत्सादन और रैय्यतवाडी में संपरिवर्तन) अधिनियम १९४८ (१९४८ का मद्रास अधिनियम २६) ।
१०) मद्रास संपदा (उत्सादन और रैय्यतवाडी में संपरिवर्तन) संशोधन अधिनियम १९५० (१९५० का मद्रास अधिनियम १) ।
११) १९५० का उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि-व्यवस्था अधिनियम (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या १, १९५१) ।
१२) हैदराबाद (जागीर उत्सादन) विनियम १३५८फ (१३५८ फसली का सं ६९) ।
१३) हैदराबाद जागीर (परिवर्तन) विनियम १३५९फ (१३५९ फसली का सं २५) ।
२.(१४) बिहार विस्थापित व्यक्ति पुनर्वास (भूमि अर्जन) अधिनियम १९५० (१९५० का बिहार अधिनियम ३८) ।
१५) संयुक्त प्रांत के शरणार्थियों को बसाने के लिए भूमि प्राप्त करने का ऐक्ट १९४८ (संयुक्त प्रातीय ऐक्ट संख्या २६ १९४८) ।
१६) विस्थापित व्यक्ति पुनर्वास (भूमि अर्जन) अधिनियम १९४८ (१९४८ का अधिनियम ६०) ।
१७) बीमा (संशोधन) अधिनियम १९५० (१९५० का अधिनियम ४७) की धारा ४२ द्वारा यथा अंत:स्थापित बीमा अधिनियम १९३८ (१९३८ का अधिनियम ४) की धारा ५२क से धारा ५२छ ।
१८) रेल कंपनी (आपात उपबंध) अधिनियम १९५१ (१९५१ का अधिनियम ५१) ।
१९) उद्योग (विकास विनियमन) संशोधन अधिनियम १९५३ (१९५३ का अधिनियम २६) की धारा १३ द्वारा यथा अंत:स्थापित उद्योग (विकास और विनियमन) अधिनियम १९५१ (१९५१ का अधिनियम ६५) का अध्याय ३क ।
२०) १९५१ के पश्चिमी बंगाल अधिनियम २९ द्वारा यथा संशोधित पश्चिमी बंगाल भूमि विकास और योजना अधिनियम १९४८ (१९४८ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २१) ।)
३.(२१) आंध्र प्रदेश अधिकतम कृषि जोत सीमा अधिनियम १९६१ (१९६१ का आंध्र प्रदेश अधिनियम १०) ।
२२) आंध्र प्रदेश (तेलंगाना क्षेत्र) अभिधृति और कृषि भूमि (विधिमान्यकरण) अधिनियम १९६१ (१९६१ का आंध्र प्रदेश अधिनियम २१) ।
२३) आंध्र प्रदेश (तेलंगाना क्षेत्र) इजारा और कौली भूमि अनियमित पट्टा रद्दकरण और रियायती निर्धारण उत्सादन अधिनियम १९६१ (१९६१ का आंध्र प्रदेश अधिनियम ३६) ।
२४) असम राज्य लोक प्रकृति की धार्मिक या पूर्त संस्था भूमि अर्जन अधिनियम १९५९ (१९६१ का असम अधिनियम ९) ।
२५) बिहार भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९५३ (१९५४ का बिहार अधिनियम २०) ।
२६) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) अधिनियम १९६१ (१९६२ का बिहार अधिनियम सं १२) जिसके अंतर्गत इस अधिनियम की धारा २८ नहीं है ।
२७) मुंबई तालुकदारी भूधृति उत्सादन (संशोधन) अधिनियम १९५४ (१९५५ का मुंबई अधिनियम १) ।
२८) मुंबई तालुकदारी भूधृति उत्सादन (अधिनियम) १९५८ (१९५८ का मुंबई अधिनियम १८) ।
२९) मुंबई इनाम (कच्छ क्षेत्र) उत्सादन अधिनियम १९५८ (१९५८ का मुंबई अधिनियम ९८) ।
३०) मुंबई अभिधृति और कृषि भूमि (गुजरात संशोधन) अधिनियम १९६० (१९६० का गुजरात अधिनियम १६) ।
३१) गुजरात कृषि भूमि अधिकतम सीमा अधिनियम १९६० (१९६१ का गुजरात अधिनियम २६) ।
३२) सगबारा और मेहवासी संपदा (सांपत्तिक अधिकार उत्सादन, आदि) विनियम १९६२ (१९६२ का गुजरात विनियम १) ।
३३) गुजरात शेष अन्य संक्रामण उत्सादन अधिनियम १९६३ (१९६३ का गुजरात अधिनियम ३३), वहां तक के सिवाय जहां तक यह अधिनियम इसकी धारा २ के खंड (३) के उपखंड (घ) में निर्दिष्ट अन्य संक्रामण के संबंध में है ।
३४) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) अधिनियम १९६१ (१९६१ का महाराष्ट्र अधिनियम २७) ।
३५) हैदराबाद अभिधृति और कृषि भूमि (पुन:अधिनियमन, विधिमान्यकरण और अतिरिक्त संशोधन) अधिनियम १९६१ (१९६१ का महाराष्ट्र अधिनियम ४५) ।
३६) हैदराबाद अभिधृति और कृषि भूमि अधिनियम १९५० (१९५० का हैदराबाद अधिनियम २१) ।
३७) जन्मीकरम संदाय (उत्सादन) अधिनियम १९६० (१९६१ का केरल अधिनियम ३) ।
३८) केरल भूमि-कर अधिनियम १९६१ (१९६१ का केरल अधिनियम १३) ।
३९) केरल भूमि सुधार अधिनियम १९६३ (१९६४ का केरल अधिनियम १) ।
४०) मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता १९५९ (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक २० सन् १९५९) ।
४१) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा अधिनियम १९६० (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक २० सन् १९६०) ।
४२) मद्रास खेतिहर अभिधारी संरक्षण अधिनियम १९५५ (१९५५ का मद्रास अधिनियम २५) ।
४३) मद्रास खेतिहर अभिधारी (उचित लगान संदाय) अधिनियम १९५६ (१९५६ का मद्रास अधिनियम २४) ।
४४) मद्रास कुडीइरुपु अधिभोगी (बेदखली से संरक्षण) अधिनियम १९६१ (१९६१ का मद्रास अधिनियम ३८) ।
४५) मद्रास लोक न्यास (कृषि भूमि प्रशासन विनियमन) अधिनियम १९६१ (१९६१ का मद्रास अधिनियम ५७) ।
४६) मद्रास भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) अधिनियम १९६१ (१९६१ का मद्रास अधिनियम ५८)
४७) मैसूर अभिधृति अधिनियम १९५२ (१९५२ का मैसूर अधिनियम १३) ।
४८) कोडगू अभिधारी अधिनियम १९५७ (१९५७ का मैसूर अधिनियम १४) ।
४९) मैसूर ग्राम-पद उत्सादन अधिनियम १९६१ (१९६१ का मैसूर अधिनियम १४) ।
५०) हैदराबाद अभिधृति और कृषि भूमि (विधिमान्यकरण) अधिनियम १९६१ (१९६१ का मैसूर अधिनियम ३६) ।
५१) मैसूर भूमि सुधार अधिनियम १९६१ (१९६२ का मैसूर अधिनियम १०) ।
५२) उडीसा भूमि सुधार अधिनियम १९६० (१९६० का उडीसा अधिनियम १६) ।
५३) उडीसा विलीन राज्यक्षेत्र (ग्राम-पद उत्सादन) अधिनियम १९६३ (१९६३ का उडीसा अधिनियम १०) ।
५४) पंजाब भू-धृति सुरक्षा अधिनियम १९५३ (१९५३ का पंजाब अधिनियम १०) ।
५५) राजस्थान अभिधृति अधिनियम १९५५ (१९५५ का राजस्थान अधिनियम ३) ।
५६) राजस्थान जमींदारी और बिस्वेदारी उत्सादन अधिनियम १९५९ (१९५९ का राजस्थान अधिनियम ८) ।
५७) कुमायूं तथा उत्तराखंड जमींदारी विनाश तथा भूमि-व्यवस्था अधिनियम १९६० (उत्तर प्रदेश अधिनियम १७, १९६०) ।
५८) उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत-सीमा आरोपण अधिनियम १९६० (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या १, १९६१) ।
५९) पश्चिमी बंगाल संपदा अर्जन अधिनियम १९५३ (१९५४ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १)
६०) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार अधिनियम १९५५ (१९५६ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १०) ।
६१) दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम १९५४ (१९५४ का दिल्ली अधिनियम ८) ।
६२) दिल्ली भूमि जोत (अधिकतम सीमा) अधिनियम १९६० (१९६० का केन्द्रीय अधिनियम २४) ।
६३) मणिपुर भू-राजस्व और भूमि सुधार अधिनियम १९६० (१९६० का केन्द्रीय अधिनियम ३३) ।
६४) त्रिपुरा भू-राजस्व और भूमि सुधार अधिनिय म१९६० (१९६० का केन्द्रीय अधिनियम ४३) ।)
४.(६५) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६९ (१९६९ का केरल अधिनियम ३५) ।
६६) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७१ (१९७१ का केरल अधिनियम २५) ।
५.(६७) आंध्र प्रदेश भूमि सुधार (अधिकतम कृषि जोत सीमा) अधिनियम १९७३ (१९७३ का आंध्र प्रदेश अधिनियम १) ।
६८) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७३ का बिहार अधिनियम १) ।
६९) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) अधिनियम १९७३ (१९७३ का बिहार अधिनियम ९) ।
७०) बिहार भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७२ का बिहार अधिनियम सं. ५) ।
७१) गुजरात अधिकतम कृषि भूमि सीमा (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७४ का गुजरात अधिनियम २) ।
७२) हरियाणा भूमि जोत की अधिकतम सीमा अधिनियम १९७२ (१९७२ का हरियाणा अधिनियम २६) ।
७३) हिमाचल प्रदेश अधिकतम भूमि जोत सीमा अधिनियम १९७२ (१९७३ का हिमाचल प्रदेश अधिनियम १९) ।
७४) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७२ का केरल अधिनियम १७) ।
७५) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (संशोधन) अधिनियम १९७२ (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक १२ सन् १९७४) ।
७६) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (द्वितीय संशोधन) अधिनियम १९७२ (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक १३ सन् १९७४) ।
७७) मैसूर भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७३ (१९७४ का कर्नाटक अधिनियम १) ।
७८) पंजाब भूमि सुधार अधिनियम १९७२ (१९७३ का पंजाब अधिनियम १०) ।
७९) राजस्थान कृषि जोतों पर अधिकतम सीमा अधिरोपण अधिनियम १९७३ (१९७३ का राजस्थान अधिनियम ११) ।
८०) गुडलूर जन्मम् संपदा (उत्सादन और रैय्यतवाडी में संपरिवर्तन) अधिनियम १९६९ (१९६९ का तमिलनाडु अधिनियम २४) ।
८१) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७२ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १२) ।
८२) पश्चिमी बंगाल संपदा अर्जन (संशोधन) अधिनियम १९६४ (१९६४ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २२) ।
८३) पश्चिमी बंगाल संपदा अर्जन (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९७३ (१९७३ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ३३) ।
८४) मुंबई अभिधृति और कृषि भूमि (गुजरात संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७३ का गुजरात अधिनियम ५) ।
८५) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७४ (१९७४ का उडीसा अधिनियम ९) ।
८६) त्रिपुरा भू-राजस्व और भूमि सुधार (दुसरा संशोधन) अधिनियम १९७४ (१९७४ का त्रिपुरा अधिनियम ७) ।)
६-७.(८७)(***))
८८) उद्योग (विकास और विनियमन) अधिनियम १९५१ (१९५१ का केन्द्रीय अधिनियम ६५) ।
८९) स्थावर संपत्ति अधिग्रहण और अर्जन अधिनियम १९५२ (१९५२ का केन्द्रीय अधिनियम ३०) ।
९०) खान और खनिज (विनियमन और विकास) अधिनियम १९५७ (१९५७ का केन्द्रीय अधिनियम ६७) ।
*(९१) एकाधिकार तथा अवरोधक व्यापारिक व्यवहार अधिनियम १९६९ (१९६९ का केन्द्रीय अधिनियम ५४) ।
८.(९२)(***))
९३) कोककारी कोयला खान (आपात उपबंध) अधिनियम १९७१ (१९७१ का केन्द्रीय अधिनियम ६४) ।
९४) कोककारी कोयला खान (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम १९७२ (१९७२ का केन्द्रीय अधिनियम ३६) ।
९५) साधारण बीमा कारबार (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम १९७२ (१९७२ का केन्द्रीय अधिनियम ५७) ।
९६) इंडियन कॉपर कारपोरेशन (उपक्रम का अर्जन) अधिनियम १९७२ (१९७२ का केन्द्रीय अधिनियम ७२) ।
९७) रुग्ण कपडा उपक्रम (प्रबंध ग्रहण) अधिनियम १९७२ (१९७२ का केन्द्रीय अधिनियम ७२) ।
९८) कोयला खान (प्रबंध ग्रहण) अधिनियम १९७३ (१९७३ का केन्द्रीय अधिनियम १५) ।
९९) कोयला खान (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम १९७३ (१९७३ का केन्द्रीय अधिनियम २६) ।
**(१००) विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम १९७३ (१९७३ का केन्द्रीय अधिनियम ४६)) ।
१०१) एलकाक एशडाउन कंपनी लिमिटेड (उपक्रमों का अर्जन) अधिनियम १९७३ (१९७३ का केन्द्रीय अधिनियम ५६) ।
१०२) कोयला खान (संरक्षण और विकास) अधिनियम १९७४ (१९७४ का केन्द्रीय अधिनियम २८) ।
१०३) अतिरिक्त उपलब्धियां (अनिवार्य निक्षेप) अधिनियम १९७४ (१९७४ का केन्द्रीय अधिनियम ३७) ।
१०४) विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम १९७४ (१९७४ का केन्द्रीय अधिनियम ५२) ।
१०५) रुग्ण कपडा उपक्रम (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम १९७४ (१९७४ का केन्द्रीय अधिनियम ५७) ।
१०६) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९६४ (१९६५ का महाराष्ट्र अधिनियम १६) ।
१०७) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९६५ (१९६५ का महाराष्ट्र अधिनियम ३२) ।
१०८) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९६८ (१९६८ का महाराष्ट्र अधिनियम १६)
१०९) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९६८ (१९६८ का महाराष्ट्र अधिनियम ३३) ।
११०) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९६९ (१९६९ का महाराष्ट्र अधिनियम ३७) ।
१११) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (दुसरा संशोधन) अधिनियम (१९६९ का महाराष्ट्र अधिनियम ३८) ।
११२) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९७० (१९७० का महाराष्ट्र अधिनियम २७) ।
११३) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७२ का महाराष्ट्र अधिनियम १३) ।
११४) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९७३ (१९७३ का महाराष्ट्र अधिनियम ५०) ।
११५) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६५ (१९६५ का उडीसा अधिनियम १३) ।
११६) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६६ (१९६७ का उडीसा अधिनियम ८) ।
११७) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६७ (१९६७ का उडीसा अधिनियम १३) ।
११८) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६९ (१९६९ का उडीसा अधिनियम १३) ।
११९) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७० (१९७० का उडीसा अधिनियम १८) ।
१२०) उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत सीमा आरोपण (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७३ का उत्तर प्रदश अधिनियम १८) ।
१२१) उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत सीमा आरोपण (संशोधन) अधिनियम १९७४ (१९७५ का उत्तर प्रदश अधिनियम २) ।
१२२) त्रिपुरा भू-राजस्व और भूमि सुधार (तीसरा संशोधन) अधिनियम १९७५ (१९७५ का त्रिपुरा अधिनियम ३) ।
१२३) दादरा और नागर हवेली भूमि सुधार विनियम १९७१ (१९७१ का ३) ।
१२४) दादरा और नागर हवेली भूमि सुधार (संशोधन) विनियम १९७३ (१९७३ का ५) ।)
९.(१२५) मोटर यान अधिनियम १९३९ (१९३९ का केन्द्रीय अधिनियम ४) की धारा ६६क और अध्याय ४क *.(अब मोटर यान अधिनियम १९८८ (१९८८ का ५९)) ।
१२६) आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ (१९५५ का केन्द्रीय अधिनियम १०) ।
१२७) तस्कर और विदेशी मुद्रा छलसाधक (संपत्ति समपहरण) अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम १३) ।
१२८) बंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम १९) ।
१२९) विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम २०) ।
१०.(१३०)(***))
१३१) लेवी चीनी समान कीमत निधि अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम ३१) ।
१३२) नगर-भूमि (अधिकतम सीमा और विनियमन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम ३३) ।
१३३) संघ लेखा विभागीकरण (कार्मिक अंतरण) अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम ५९) ।
१३४) असम अधिकतम भूमि जोत सीमा नियतन अधिनियम १९५६ (१९५७ का असम अधिनियम १) ।
१३५) मुंबई अभिधृति और कृषि भूमि (विदर्भ क्षेत्र) अधिनियम १९५८ (१९५८ का मुंबई अधिनियम ९९) ।
१३६) गुजरात प्राइवेट वन (अर्जन) अधिनियम १९७२ (१९७३ का गुजरात अधिनियम १४) ।
१३७) हरियाणश भूमि-जोत की अधिकतम सीमा (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का हरियाणा अधिनियम १७) ।
१३८) हिमाचल प्रदेश अभिधृति और भूमि सुधार अधिनियम १९७२ (१९७४ का हिमाचल प्रदेश अधिनियम ८) ।
१३९) हिमाचल प्रदेश ग्राम शामिलाती भूमि निधान और उपयोजन अधिनियम १९७४ (१९७४ का हिमाचल प्रदेश अधिनियम १८) ।
१४०) कर्नाटक भूमि सुधार (दूसरा संशोधन और प्रकिर्ण उपबंध) अधिनियम १९७४ (१९७४ का कर्नाटक अधिनियम ३१) ।
१४१) कर्नाटक भूमि सुधार (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का कर्नाटक अधिनियम २७) ।
१४२) केरल बेदखली निवारण अधिनियम १९६६ (१९६६ का केरल अधिनियम १२) ।
१४३) तिरुप्पुवारम् संदाय (उत्सादन) अधिनियम १९६९ (१९६९ का केरल अधिनियम १९) ।
१४४) श्री पादम् भूमि विमुक्ति अधिनियम १९६९ (१९६९ का केरल अधिनियम २०) ।
१४५) श्रीपणडारवका भूमि (निधान और विमुक्ति) अधिनियम १९७१ (१९७१ का केरल अधिनियम २०) ।
१४६) केरल प्राइवेट वन (निधान और समनुदेशन) अधिनियम १९७१ (१९७१ का केरल अधिनियम २६) ।
१४७) केरल कृषि कर्मकार अधिनियम १९७४ (१९७४ का केरल अधिनियम १८) ।
१४८) केरल काजू कारखाना (अर्जन) अधिनियम १९७४ (१९७४ का केरल अधिनियम २९) ।
१४९) केरल चिट्टी अधिनियम १९७५ (१९७५ का केरल अधिनियम २३) ।
१५०) केरल अनुसूचित जनजाति (भूमि के अंतरण पर निर्बंधन और अन्य संक्रांत भूमि का प्रत्यावर्तन) अधिनियम १९७५ (१९७५ का केरल अधिनियम ३१) ।
१५१) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का केरल अधिनियम १५) ।
१५२) काणम् अभिधृति उत्सादन अधिनियम १९७६ (१९७६ का केरल अधिनियम १६) ।
१५३) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (सशोधन) अधिनियम १९७४ (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक २० सन् १९७४) ।
१५४) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (सशोधन) अधिनियम १९७५ (मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक २ सन् १९७६) ।
१५५) पश्चिमी खानदेश मेहवासी संपदा (सांपत्तिक अधिकार उत्सादन, आदि ) विनियम १९६१ (१९६२ का महाराष्ट्र विनियम १) ।
१५६) महाराष्ट्र अनुसूचित जनजातियों को भूमि का प्रत्यावर्तन अधिनियम १९७४ (१९७५ का महाराष्ट्र अधिनियम १४) ।
१५७) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा घटाना) और (संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७५ का महाराष्ट्र अधिनियम २१) ।
१५८) महाराष्ट्र प्राइवेट वन (अर्जन) अधिनियम १९७५ (१९७५ का महाराष्ट्र अधिनियम २९) ।
१५९) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा घटाना) और (संशोधन) संशोधन अधिनियम १९७५ (१९७५ का महाराष्ट्र अधिनियम ४७) ।
१६०) महाराष्ट्र कृषि भूमि (अधिकतम जोत सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९७५ (१९७६ का महाराष्ट्र अधिनियम २) ।
१६१) उडीसा संपदा उत्सादन अधिनियम १९५१ (१९५२ का उडीसा अधिनियम १) ।
१६२) राजस्थान उपनिवेशन अधिनियम १९५४ (१९५४ का राजस्थान अधिनियम २७) ।
१६३) राजस्थान भूमि सूधार तथा भू-स्वामियों की संपदा का अर्जन अधिनियम १९६३ (१९६४ का राजस्थान अधिनियम ११) ।
१६४) राजस्थान कृषि जोतों पर अधिकतम सीमा अधिरोपण (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का राजस्थान अधिनियम ८) ।
१६५) राजस्थान अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का राजस्थान अधिनियम १२) ।
१६६) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा घटाना) अधिनियम १९७० (१९७० का तमिलनाडू अधिनियम १७) ।
१६७) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९७१ (१९७१ का तमिलनाडु अधिनियम ४१) ।
१६८) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९७२ (१९७२ का तमिलनाडु अधिनियम १०) ।
१६९) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) दूसरा संशोधन अधिनियम १९७२ (१९७२ का तमिलनाडु अधिनियम २०) ।
१७०) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) तीसरा संशोधन अधिनियम १९७२ (१९७२ का तमिलनाडु अधिनियम ३७) ।
१७१) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) चौथा संशोधन अधिनियम १९७२ (१९७२ का तमिलनाडु अधिनियम ३९) ।
१७२) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) छठा संशोधन अधिनियम १९७२ (१९७४ का तमिलनाडु अधिनियम ७) ।
१७३) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) पांचवां संशोधन अधिनियम १९७२ (१९७४ का तमिलनाडु अधिनियम १०) ।
१७४) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९७४ (१९७४ का तमिलनाडु अधिनियम १५) ।
१७५) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) तीसरा संशोधन अधिनियम १९७४ (१९७४ का तमिलनाडु अधिनियम ३२) ।
१७६) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) दूसरा संशोधन अधिनियम १९७४ (१९७४ का तमिलनाडु अधिनियम ३२) ।
१७७) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९७५ (१९७५ का तमिलनाडु अधिनियम ११) ।
१७८) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) दूसरा संशोधन अधिनियम १९७५ (१९७५ का तमिलनाडु अधिनियम २१) ।
१७९) उत्तर प्रदेश भूमि-विधि (संशोधन) अधिनियम १९७१ (उत्तर प्रदेश अधित्रनयम संख्या २१, १९७१) तथा उत्तर प्रदेश भूमि-विधि (संशोधन) अधिनियम १९७४ (१९७४ का उत्तर प्रदेश अधिनियम ३४) द्वारा १९५० का उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमिव्यवस्था अधिनियम ( १९५१ का उत्तर प्रदेश अधिनियम १) में किए गए संशोधन ।
१८०) उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत-सीमा आरोपण (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का उत्तर प्रदेश अधिनियम २०) ।
१८१) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (दुसरा संशोधन) अधिनियम १९७२ (१९७२ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २८) ।
१८२) पश्चिमी बंगाल अन्य संक्रात भूमि का प्रत्यावर्तन अधिनियम १९७३ (१९७३ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २३) ।
१८३) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७४ (१९७४ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ३३) ।
१८४) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७५ (१९७५ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २३) ।
१८५) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १२) ।
१८६) दिल्ली भूमि जोत (अधिकतम सीमा) संशोधन अधिनियम १९७६ (१९७६ का केन्द्रीय अधिनियम १५) ।
१८७) गोवा, दमण और दीव मुंडकार (बेदखली से संरक्षण) अधिनियम १९७५ (१९७६ का गोवा, दमण और दीव अधिनियम १) ।
१८८) पांडिचेरी भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) अधिनियम १९७३ (१९७४ का पांडिचेरी अधिनियम ९) ।)
११.(१८९) असम (अस्थायी रुप से व्यवस्थापित क्षेत्र) अभिधृति अधिनियम १९७१ (१९७१ का असम अधिनियम २३) ।
१९०) असम (अस्थायी रुप से व्यवस्थापित क्षेत्र) अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९७४ (१९७४ का असम अधिनियम १८) ।
१९१) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) संशोधी अधिनियम १९७४ (१९७५ का बिहार अधिनियम १३) ।
१९२) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का बिहार अधिनियम २२) ।
१९३) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) अधिनियम १९७८ (१९७८ का बिहार अधिनियम ७) ।
१९४) भूमि अर्जन (बिहार संशोधन) अधिनियम १९७९ (१९८० का बिहार अधिनियम २) ।
१९५) हरियाणा (भूमि-जोत की अधिकतम सीमा) (संशोधन) अधिनियम १९७७ (१९७७ का हरियाणा अधिनियम १४) ।
१९६) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९७८ (१९७८ का तमिलनाडु अधिनियम २५) ।
१९७) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९७९ (१९७९ का तमिलनाडु अधिनियम ११) ।
१९८) उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश विधि (संशोधन) अधिनियम १९७८ (१९७८ का उत्तर प्रदेश अधिनियम १५) ।
१९९) पश्चिमी बंगाल अन्य संक्रात भूमि का प्रत्यावर्तन (संशोधन) अधिनियम १९७८ (१९७८ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २४) ।
२००) पश्चिमी बंगाल अन्य संक्रात भूमि का प्रत्यावर्तन (संशोधन) अधिनियम १९८० (१९८० का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ५६) ।
२०१) गोवा, दमण और दीव कृषि अभिधृति अधिनियम १९६४ (१९६४ का गोवा, दमण और दीव अधिनियम ७) ।
२०२) गोवा, दमण और दीव कृषि अभिधृति (पांचवां संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का गोवा, दमण और दीव अधिनियम १७)।)
१२.(२०३) आंध्र प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र भूमि अंतरण विनियम १९५९ (१९५९ का आंध्र प्रदेश विनियम १) ।
२०४) आंध्र प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र विधि (विस्तारण और संशोधन) विनियम १९६३ (१९६३ का आंध्र प्रदेश विनियम २) ।
२०५) आंध्र प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र भूमि अंतरण (संशोधन) विनियम १९७० (१९७० का आंध्र प्रदेश विनियम १) ।
२०६) आंध्र प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र भूमि अंतरण (संशोधन) विनियम १९७१ (१९७१ का आंध्र प्रदेश विनियम १) ।
२०७) आंध्र प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र भूमि अंतरण (संशोधन) विनियम १९७८ (१९७८ का आंध्र प्रदेश विनियम १) ।
२०८) बिहार काश्तकारी अधिनियम १८८५ (१८८५ का बिहार अधिनियम ८) ।
२०९) छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम १९०८ (१९०८ का बंगाल अधिनियम ६) (अध्याय ८-धारा ४६, धारा ४७, धारा ४८, धारा ४८क और धारा ४९; अध्याय १० – धारा ७१, धारा ७१क और धारा ७१ख और अध्याय १८-धारा २४०, धारा २४१, धारा २४२) ।
२१०) संथाल परगना काश्तकारी (पुरक प्रावधान) अधिनियम १९४९ (१९४९ का बिहार अधिनियम १४) धारा ५३ को छोडकर ।
२११) बिहार अनुसूचित क्षेत्र विनियम १९६९ (१९६९ का बिहार विनियम १) ।
२१२) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) अधिनियम १९८२ (१९८२ का बिहार अधिनियम ५५) ।
२१३) गुजरात देवस्थान इनाम उत्सादन अधिनियम १९६९ (१९६९ का गुजरात अधिनियम १६) ।
२१४) गुजरात अभिधृति विधि (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का गुजरात अधिनियम ३७) ।
२१५) गुजरात अधिकतम कृषि भूमि सीमा (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का राष्ट्रपति अधिनियम ४३) ।
२१६) गुजरात देवस्थान इनाम उत्सादन (संशोधन) अधिनियम १९७७ (१९७७ का गुजरात अधिनियम २७) ।
२१७) गुजरात अभिधृति विधि (संशोधन) अधिनियम १९७७ (१९७७ का गुजरात अधिनियम ३०) ।
२१८) मुम्बई भू-राजस्व (गुजरात दूसरा संशोधन) अधिनियम १९८० (१९८० का गुजरात अधिनियम ३७) ।
२१९) मुम्बई भू-राजस्व संहिता और भूधृति उत्सादन विधि (गुजरात संशोधन) अधिनियम १९८२ (१९८२ का गुजरात अधिनियम ८) ।
२२०) हिमाचल प्रदेश भूमि अंतरण (विनियमन) अधिनियम १९६८ (१९६९ का हिमाचल प्रदेश अधिनियम १५) ।
२२१) हिमाचल प्रदेश भूमि अंतरण (विनियमन) (संशोधन) अधिनियम १९८६ (१९८६ का हिमाचल प्रदेश अधिनियम १६) ।
२२२) कर्नाटक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (कतिपय भूमि अंतरण प्रतिषेध) अधिनियम १९७८ (१९७९ का कर्नाटक अधिनियम २) ।
२२३) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७८ (१९७८ का केरल अधिनियम १३) ।
२२४) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८१ (१९८१ का केरल अधिनियम १९) ।
२२५) मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता (तृतीय संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का मध्य प्रदेश अधिनियम ६१) ।
२२६) मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम १९८० (१९८० का मध्य प्रदेश अधिनियम १५) ।
२२७) मध्य प्रदेश अकृषिक जोत उच्चतम सीमा अधिनियम १९८१ (१९८१ का मध्य प्रदेश अधिनियम ११) ।
२२८) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (द्वितीय संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९८४ का मध्य प्रदेश अधिनियम १) ।
२२९) मध्य प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (संशोधन) अधिनियम १९८४ (१९८४ का मध्य प्रदेश अधिनियम १४) ।
२३०) मध्ये प्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९८९ का मध्य प्रदेश अधिनियम ८) ।
२३१) महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता १९६६ (१९६६ का महाराष्ट्र अधिनियम ४१) धारा ३६, धारा ३६ख और ३६ख ।
२३२) महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता १९६६ और महाराष्ट्र अनुसूचित जनजाति भूमि प्रत्यावर्तन (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७७ का महाराष्ट्र अधिनियम १६) ।
२३३) महाराष्ट्र कतिपय भूमि में खानों और खनिजों के विद्यमान सांपत्तिक अधिकारों का उत्सादन अधिनियम १९८५ (१९८५ का महाराष्ट्र अधिनियम १६) ।
२३४) उडीसा अनुसूचित क्षेत्र (अनुसूचित जनजातियों द्वारा) स्थावर संपत्ति अंतरण विनियम १९५६ (१९५६ का उडीसा विनियम २) ।
२३५) उडीसा भूमि सुधार (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९७५ (१९७६ का उडीसा अधिनियम २९) ।
२३६) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का उडीसा अधिनियम ३०) ।
२३७) उडीसा भूमि सुधार (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९७६ (१९७६ का उडीसा अधिनियम ४४) ।
२३८) राजस्थान उपनिवेशन (संशोधन) अधिनियम १९८४ (१९८४ का राजस्थान अधिनियम १२) ।
२३९) राजस्थान अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९८४ (१९८४ का राजस्थान अधिनियम १३) ।
२४०) राजस्थान अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९८७ (१९८७ का राजस्थान अधिनियम २१) ।
२४१) तमिलनाडु भूमि सूधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) दूसरा संशोधन अधिनियम १९७९ (१९८० का तमिलनाडु अधिनियम ८) ।
२४२) तमिलनाडु भूमि सूधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९८० (१९८० का तमिलनाडु अधिनियम २१) ।
२४३) तमिलनाडु भूमि सूधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९८१ (१९८१ का तमिलनाडु अधिनियम ५९) ।
२४४) तमिलनाडु भूमि सूधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) दूसरा संशोधन अधिनियम १९८३ (१९८४ का तमिलनाडु अधिनियम २) ।
२४५) उत्तर प्रदेश भूमि विधि (संशोधन) अधिनियम १९८२ (१९८२ का उत्तर प्रदेश अधिनियम २०) ।
२४६) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६५ (१९६५ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १८) ।
२४७) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९६६ (१९६६ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ११) ।
२४८) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९६९ (१९६९ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २३) ।
२४९) पश्चिमी बंगाल संपदा अर्जन (संशोधन) अधिनियम १९७७ (१९७७ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ३६) ।
२५०) पश्चिमी बंगाल भूमि जोत राजस्व अधिनियम १९७९ (१९७९ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ४४) ।
२५१) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८० (१९८० का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ४१) ।
२५२) पश्चिमी बंगाल भूमि जोत राजस्व (संशोधन) अधिनियम १९८१ (१९८१ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ३३) ।
२५३) कलकत्ता ठेका अभिधृति (अर्जन और विनियमन) अधिनियम १९८१ (१९८१ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ३३) ।
२५४) पश्चिमी बंगाल भूमि जोत राजस्व (संशोधन) अधिनियम १९८२ (१९८२ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २३) ।
२५५) कलकत्ता ठेका अभिधृति (अर्जन और विनियमन) (संशोधन) अधिनियम १९८४ (१९८४ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ४१) ।
२५६) माहे भूमि सुधार अधिनियम १९६८ (१९६८ का पांडिचेरी अधिनियम १) ।
२५७) माहे भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८० (१९८१ का पांडिचेरी अधिनियम १) ।)
१३.(२५७क) तमिलनाडु पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (राज्य के अधीन शिक्षा संस्थाओं में स्थानों और सेवाओं में नियुक्तियों या पदों का आरक्षण) अधिनियम १९९३ (१९९४ का तमिलनाडु अधिनियम ४५) ।)
१४.(२५८) बिहार विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति वासभूमि अभिधृति अधिनियम १९४७ (१९४८ का बिहार अधिनियम ४) ।
२५९) बिहार चकबंदी और खंडकरण निवारण अधिनियम १९५६ (१९५६ का बिहार अधिनियम २२) ।
२६०) बिहार चकबंदी और खंडकरण निवारण अधिनियम १९७० (१९७० का बिहार अधिनियम ७) ।
२६१) बिहार विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति वासभूमि अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९७० (१९७० का बिहार अधिनियम ९) ।
२६२) बिहार चकबंदी और खंडकरण निवारण (संशोधन)अधिनियम १९७३ (१९७५ का बिहार अधिनियम २७) ।
२६३) बिहार चकबंदी और खंडकरण निवारण (संशोधन)अधिनियम १९८१ (१९८२ का बिहार अधिनियम ३५) ।
२६४) बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धारण और अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधश्र) अधिनियम १९८७ (१९८७ का बिहार अधिनियम २१) ।
२६५) बिहार विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति वासभूमि अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९८९ का बिहार अधिनियम ११) ।
२६६) बिहार भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९९० का बिहार अधिनियम ११) ।
२६७) कर्नाटक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (कतिपय भूमि अंतरण प्रतिषेध) (संशोधन) अधिनियम १९८४ (१९८४ का कर्नाटक अधिनियम ३) ।
२६८) केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९८९ का केरल अधिनियम १६) ।
२६९) केरल भूमि सुधार (दूसरा संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९९० का केरल अधिनियम २) ।
२७०) उडीसा भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९९० का उडीसा अधिनियम ९) ।
२७१) राजस्थान अभिधृति (संशोधन) अधिनियम १९७९ (१९७९ का राजस्थान अधिनियम १२) ।
२७२) राजस्थान उपनिवेश (संशोधन) अधिनियम १९८७ (१९८७ का राजस्थान अधिनियम २) ।
२७३) राजस्थान उपनिवेशन (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९८९ का राजस्थान अधिनियम १२) ।
२७४) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९८३ (१९८४ का तमिलनाडु अधिनियम ३) ।
२७५) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९८६ (१९८६ का तमिलनाडु अधिनियम ५७) ।
२७६) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) दूसरा संशोधन अधिनियम १९८७ (१९८८ का तमिलनाडु अधिनियम ४) ।
२७७) तमिलनाडु भूमि सुधार (अधिकतम भूमि सीमा नियतन) संशोधन अधिनियम १९८९ (१९८९ का तमिलनाडु अधिनियम ३०) ।
२७८) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८१ (१९८१ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ५०) ।
२७९) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८६ (१९८६ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ५) ।
२८०) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार दूसरा (संशोधन) अधिनियम १९८६ (१९८६ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १९) ।
२८१) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार तीसरा (संशोधन) अधिनियम १९८६ (१९८६ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम ३५) ।
२८२) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९८९ (१९८९ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २३) ।
२८३) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम १९९० (१९९० का पश्चिमी बंगाल अधिनियम २४) ।
२८४) पश्चिमी बंगाल भूमि सुधार अधिकरण अधिनियम १९९१ (१९९१ का पश्चिमी बंगाल अधिनियम १२) ।)
स्पष्टीकरण :
राजस्थान अभिधृति अधिनियम १९५५ (१९५५ का राजस्थान अधिनियम ३) के अधीन, अनुच्छेद ३१क के खंड (१) के दूसरे परंतुक के उल्लंघन में किया गया अर्जन उस उल्लंघन की मात्रा तक शून्य होगा ।
——–
१. संविधान (पहला संशोधन) अधिनियम १९५१ की धारा १४ द्वारा (१८-६-१९५१ से) जोडा गया ।
२. संविधान (चौथा संशोधन) अधिनियम १९५५ की धारा ५ द्वारा (२७-४-१९५५ से) जोडा गया ।
३. संविधान (सत्रहवां संशोधन) अधिनियम १९६४ की धारा ३ द्वारा (२०-६-१९६४ से) जोडा गया ।
४. संविधान (उनतीसवां संशोधन) अधिनियम १९७२ की धारा २ द्वारा (९-६-१९७२ से) अंत:स्थापित ।
५. संविधान (चौंतीसवां संशोधन) अधिनियम १९७४ की धारा ४ द्वारा (७-९-१९७४ से) अंत:स्थापित ।
*. प्रतिस्पर्धा अधिनियम २००२ (२००३ का १२) की धारा ६६ द्वारा (१-९-२००९ से) निरसित ।
**. विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम १९९९ (१९९९ का ४२) की धारा ४९ द्वारा (१-६-२००० से ) निरसित ।
६. संविधान (उनतालीसवां संशोधन) अधिनियम १९७५ की धारा ५ द्वारा (१०-८-१९७५ से) अंत:स्थापित ।
७. संविधान (चवालीसवां संशोधन) अधिनियम १९७८ की धारा ४४ द्वारा (२०-६-१९७९ से) प्रविष्टि ८७ का लोप किया गया ।
८. संविधान (चवालीसवां संशोधन) अधिनियम १९७८ की धारा ४४ द्वारा (२०-६-१९७९ से) प्रविष्टि ९२ का लोप किया गया ।
९. संविधान (चालीसवां संशोधन) अधिनियम १९७६ की धारा ३ द्वारा (२७-५-१९७८ से) प्रविष्टि १२५ से प्रविष्टि १८८ तक अतं:स्थापित ।
१०. संविधान (चवालीसवां संशोधन) अधिनियम १९७८ की धारा ४४ द्वारा (२०-६-१९७९ से) प्रविष्टि १३० का लोप किया गया ।
११. संविधान (सैतालीसवां संशोधन) अधिनियम १९८४ की धारा २ द्वारा प्रविष्टि २०२ तक (२६-८-१९८४ से) अंत:स्थापित ।
१२. संविधान (छियासठवां संशोधन) अधिनियम १९९० की धारा २ द्वारा प्रविष्टि २०३ से २५७ तक (७-६-१९९० से) अंत:स्थापित ।
१३. संविधान (छिहत्तरवां संशोधन) अधिनियम १९९४ की धारा २ द्वारा (३१-८-१९९४ से) अंत:स्थापित ।
१४. संविधान (अठहतरवां संशोधन) अधिनियम १९९५ की धारा २ द्वारा (३०-८-१९९५ से) प्रविष्टि २५८ से प्रविष्टि २८४ तक अतं:स्थापित ।