Constitution अनुच्छेद ४८-क : पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्यजीवों की रक्षा ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद ४८-क :
१.(पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्यजीवों की रक्षा ।
राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन वन्यजीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा ।)
—————
१.संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७६ की धारा १० द्वारा (३.१.१९७७ से) अंत:स्थापित ।

Leave a Reply