Constitution अनुच्छेद २४३ यत : विवरणियां ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद २४३ यत :
विवरणियां ।
प्रत्येक सहकारी सोसाइटी, प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह मास के भीतर राज्य सरकार द्वारा अभिहित प्राधिकारी को ऐसी विवरणियां फाइल करेगी, जिनमें निम्नलिखित बातें सम्मिलित होंगी, अर्थात् :-
क)उसके क्रियाकलापों की वार्षिक रिपोर्ट ;
ख) उसके लेखाओं का संपरीक्षित विवरण;
ग) अधिशेष के व्ययन की योजना, जो सहकारी सोसाइटी के साधारण निकाय द्वारा यथा अनुमोदित हो ;
घ)सहकारी सोसाइटी की उपविधियों के संशोधनों, यदि कोई हों, की सूची ;
ड)उसके साधारण निकाय की बैठक आयोजित करने की तारीख और निर्वाचनों का, जब नियत हों, संचालन करने के संबंध में घोषणा; और
च) राज्य अधिनियम के किन्हीं उपबंधों के अनुसरण में रजिस्ट्रार द्वारा अपेक्षित कोई अन्य जानकारी ।

Leave a Reply