Constitution अनुच्छेद २४३ ण : निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद २४३ ण :
निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन ।
इस संविधान में किसी बात के होते हुए भी, –
क) अनुच्छेद २४३ ट के अधीन बनाई गई या बनाई जाने के लिए तात्पर्यित किसी ऐसी विधि की विधिमान्यता, जो निर्वाचन-क्षेत्रों के परिसीमन या ऐसे निर्वाचन- क्षेत्रों को स्थानों के आबंटन से संबंधित है, किसी न्यायालय में प्रश्नगत नहीं की जाएगी ;
ख)किसी पंचायत के लिए कोई निर्वाचन, ऐसी निर्वाचन अर्जी पर ही प्रश्नगत किया जाएगा जो ऐसे प्राधिकारी को और ऐसी रीति से प्रस्तुत की गई है, जिसका किसी राज्य के विधान-मंडल द्वारा बनाई गई किसी विधि द्वारा या उसके अधीन उपबंध किया जाए, अन्यथा नहीं ।)

Leave a Reply