Constitution अनुच्छेद २०३ : विधान-मंडल में प्राक्कलनों के संबंध में प्रक्रिया ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद २०३ :
विधान-मंडल में प्राक्कलनों के संबंध में प्रक्रिया ।
१)प्राक्कलनों में से जितने प्राक्कलन राज्य की संचित निधि पर भारित व्यय से संबंधित है वे विधान सभा में मतदान के लिए नहीं रखे जाएंगे, किन्तु इस खंड की किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा कि वह विधान-मंडल में उन प्राक्कलनों में से किसी प्राक्कलन पर चर्चा को निवारित करती है ।
२)उक्त प्राक्कलनों में से जितने प्राक्कलन अन्य व्यय से संबंधित हैं वे विधान सभा के समक्ष अनुदानों की मांगो के रूप में रखे जाएंगे और विधान सभा को शक्ति होगी कि वह किसी मांग को अनुमति दे या अनुमति देने से इंकार कर दे अथवा किसी मांग को, उसमें विनिर्दिष्ट रकम को कम करके, अनुमति दे ।
३)किसी अनुदान की मांग राज्यपाल की सिफारिश पर ही की जाएगी अन्यथा नहीं ।

Leave a Reply