भारत का संविधान
भाग १ :
संघ और उसका राज्यक्षेत्र :
अनुच्छेद १ :
संघ का नाम और राज्यक्षेत्र ।
१) भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ।
१. (२) राज्य और उनके राज्यक्षेत्र वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट हैं ।
३)भारत के राज्यक्षेत्र में,-
(क) राज्यों के राज्यक्षेत्र,
२.(ख) पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट संघ राज्यक्षेत्र, और)
(ग) ऐसे अन्य राज्यक्षेत्र जो अर्जित किए जाएं, समाविष्ट होंगे ।
———
१. संविधान ( सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा २ द्वारा खंड (२) के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
२. संविधान ( सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा २ द्वारा उपखंड (ख) के स्थान पर प्रतिस्थापित।