Bsa धारा १६१ : साबित कथन के बारे में, जो कथन धारा २६ या २७ के अधीन सुसंगत है, कौन-सी बातें साबित की जा सकेगी :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा १६१ :
साबित कथन के बारे में, जो कथन धारा २६ या २७ के अधीन सुसंगत है, कौन-सी बातें साबित की जा सकेगी :
जब कभी कोई कथन, जो धारा २६ या २७ के अधीन सुसंगत है, साबित कर दिया जाए, तब चाहे उसके खण्डन के लिए या सम्पुष्टि के लिए या जिसके द्वारा वह किया गया ता उस व्यक्ति की विश्वसनीयता को अधिक्षिप्त (चुनौती देना) या पुष्ट करेन के लिए वे सभी बातें साबित की जा सकेंगी, जो यदि वह व्यक्ति साक्षी के रुप में बुलाया गया हो और उसने प्रतिपरिक्षा में सुझाई हुई बात की सत्यता का प्रत्याख्यान (इन्कार / अस्वीकार) किया होता, तो साबित की जा सकती ।

Leave a Reply