Bsa धारा २१ : सिविल मामलों में स्वीकृतियाँ कब सुसंगत होती है :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा २१ :
सिविल मामलों में स्वीकृतियाँ कब सुसंगत होती है :
सिविल मामलों में कोई भी स्वीकृति सुसंगत नहीं है, यदि वह या तो इस अभिव्यक्त शर्त पर की गई हो कि उसका साक्ष्य नहीं दिया जाएगा या ऐसी परिस्थितियाँ के अधीन दी गई हो जिनसे न्यायालय यह अनुमान कर सके कि पक्षकार इस बात पर परस्पर समहत हो गए थे कि उसका साक्ष्य नहीं दिया जाना चाहिए ।
स्पष्टीकरण :
इस धारा की कोई भी बात किसी अधिवक्ता को किसी ऐसी बात का साक्ष्य देने से छूट देने वाली नहीं मानी जाएगी जिसका साक्ष्य देने के लिए धारा १३२ की उपधारा (१) और (२) के अधीन उसे विवश किया जा सकता है ।

Leave a Reply