Bnss धारा ५०० : धारा ४९८ या धारा ४९९ के अधीन आदेशों के विरुद्ध अपील :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ५०० :
धारा ४९८ या धारा ४९९ के अधीन आदेशों के विरुद्ध अपील :
१) धारा ४९८ या धारा ४९९ के अधीन किसी न्यायालय या मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति उसके विरुद्ध अपील उस न्यायालय में कर सकता है जिसमें मामूली तौर पर पूर्वकथित न्यायालय द्वारा की गई दोषसिद्धि के विरुद्ध अपीलें होती है ।
२) ऐसी अपील पर, अपील न्यायालय वह निदेश दे सकता है कि अपील का निपटारा होने तक आदेश रोक दिया जाए या वह ऐसे आदेश को उपांततित, परिवर्तित या रद्द कर सकता है और कोई अतिरिक्त आदेश, जो न्यायासंगत हो, कर सकता है ।
३) किसी ऐसे मामले को, जिसमें उपधारा (१) में निर्दिष्ट आदेश दिया गया है, निपटाते समय अपील, पुष्टीकरण या पुनरीक्षण न्यायालय भी उपधारा (२) में निर्दिष्ट शक्तियों का प्रयोग कर सकता है ।

Leave a Reply