भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
अध्याय ३९ :
प्रकीर्ण :
धारा ५२० :
उच्च न्यायालयों के समक्ष विचारण :
जब किसी अपराध का विचारण उच्च न्यायालय द्वारा धारा ४४७ के अधीन न करके अन्यथा किया जाता है तब वह अपराध के विचारण में वैसी ही प्रक्रिया का अनुपालन करेगा, जिसका सेशन न्यायालय अनुपालन करता यदि उसके द्वारा उस मामले का विचारण किया जाता ।