भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४९६ :
कुछ मुचलकों (प्रतिज्ञा पत्र ) पर देय रकम का उद्ग्रहण करने का निदेश देने की शक्ति :
उच्च न्यायालय या सेशन न्यायालय किसी मजिस्ट्रेट को निदेश दे सकता है कि वह रकम को उद्ग्रहीत करे जो ऐसे उच्च न्यायालय या सेशन न्यायालय में हाजिर और उपस्थित होने के लिए किसी बंधपत्र पर देय है ।