Bnss धारा ३०१ : परिभाषाएँ :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
अध्याय २४ :
कारागारों में परिरुद्ध या निरुद्ध व्यक्तियों की हाजिरी :
धारा ३०१ :
परिभाषाएँ :
इस अध्याय में –
(a) क) निरुद्ध के अन्तर्गत निवारक निरोध के लिए उपबंध करने वाली किसी विधि के अधीन निरुद्ध भी है;
(b) ख) कारागार के अन्तर्गत निम्नलिखित भी है –
एक) कोई ऐसा स्थान जिसे राज्य सरकार ने, साधारण विशेष आदेश द्वारा, अतिरिक्त जेल घोषित किया है ;
दो) कोई सुधारालय, बोस्र्टल (जहाँ सिद्ध दोष किशोर रखे जाते है ) -संस्था या इसी प्रकार की संस्था ।

Leave a Reply