Bnss धारा २६१ : धारा २३० का अनुपालन :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
अध्याय २० :
मजिस्ट्रेटों द्वारा वारण्ट-मामलों का विचारण :
(A) क – पुलिस रिपोर्ट पर संस्थित मामले :
धारा २६१ :
धारा २३० का अनुपालन :
जब पुलिस रिपोर्ट पर संस्थित किसी वारण्ट-मामलें में अभियुक्त विचारण के प्रारंभ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होता है या लाया जाता है तब मजिस्ट्रेट अपना यह समाधान कर लेगा कि उसने धारा २३० के उपबंधो का अनुपालन कर लिया है ।

Leave a Reply