Bnss धारा १९८ : जाँच या विचारण का स्थान :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा १९८ :
जाँच या विचारण का स्थान :
(a) क) जहाँ यह अनिश्चित है कि कई स्थानीय क्षेत्रों में से किसमें अपराध किया गया है , अथवा
(b) ख) जहाँ अपराध अंशत: एक स्थानिय क्षेत्र में और अंशत: किसी दुसरें में किया गया है, अथवा
(c) ग) जहाँ अपराध चालू रहने वाला है और उसका किया जाना एक से अधिक स्थानिय क्षेत्रों में चालू रहता है, अथवा
(d) घ) जहाँ वह विभिन्न स्थानिय क्षेत्रों में किए गए कई कार्यों से मिलकर बनता है,
वहाँ उसकी जाँच या विचारण ऐसे स्थानिय क्षेत्रों में से किसी पर अधिकारिता रखने वाले न्यायालय द्वारा किया जा सकता है ।

Leave a Reply