भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा १५४ :
जिस व्यक्ति को आदेश संबोधित है वह उसका पालन करेगा या कारण दर्शित करेगा :
वह व्यक्ति जिसके विरुद्ध ऐसा आदेश दिया गया है :-
(a) क) उस आदेश द्वारा निर्दिष्ट कार्य उस समय के अन्दर और उस रीति से करेगा जो आदेश में विनिर्दिष्ट है, अथवा
(b) ख) उस आदेश के अनुसार हजिर होगा और उसके विरुद्ध कारण दर्शित करेगा और ऐसी हाजिरी या वर्चुअल सुनवाई श्रव्य-दृश्ट संगोष्ठी के माध्यम से अनुज्ञात की जा सकेगी ।