Bns 2023 धारा ३६ : ऐसे व्यक्ती के कार्य के विरुद्ध निजी (प्राइवेट) प्रतिरक्षा का अधिकार, जो विकृत चित, आदि हो :

भारतीय न्याय संहिता २०२३
धारा ३६ :
ऐसे व्यक्ती के कार्य के विरुद्ध निजी (प्राइवेट) प्रतिरक्षा का अधिकार, जो विकृत चित, आदि हो :
जबकि कोई कार्य या बात, जो अन्यथा कोई अपराध होता है, उस कार्य या बात को करने वाले व्यक्ती के बालकपन, अपरिपक्व समझ, चित-विकृति या मत्तता के कारण, या उस व्यक्ती के किसी भ्रम के कारण, वह अपराध नहीं है, तब हर व्यक्ती उस कार्य के विरुध्द निजी (प्राइवेट) प्रतिरक्षा का वही अधिकार रखता है, जो वह उस कार्य के वैसा अपराध होने की दशा में रखता ।
दृष्टांत :
(a) क) (य) विकृत चित व्यक्ति , (क) को जान से मारने का प्रयत्न करता है । (य) किसी अपराध का दोषी नहीं है । किन्तु (क) को प्राइवेट प्रतिरक्षा का वही अधिकार है, जो वह (य) के स्वस्थचित्त होने की दशा में रखता ।
(b) ख) (क) रात्रि में एक ऐसे गृह में प्रवेश करता है जिसमें प्रवेश करने के लिए वह वैध रुप से हकदार है । (य) सद्भावपूर्वक (क) को गृह भेदक समझकर (क) पर आक्रमण करता है । यहां (य) इस भ्रम के अधीन (क) पर आक्रमण करके कोई अपराध नहीं करता है किंतु (क), (य) के विरुद्ध प्राइवेट प्रतिरक्षा का वही अधिकार रखता है, जो वह तब रखता, जब (य) उस भ्रम के अधीन कार्य न करता ।

This Post Has One Comment

Leave a Reply