भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ५१५ :
परिसीमा-काल का प्रारंभ :
१) किसी अपराधी के संबंध में परिसीमा-काल-
(a) क) अपराध की तारीख को प्रारंभ होगा; या
(b) ख) जहाँ अपराध के किए जाने की जानकारी अपराध द्वारा व्यथित व्यक्ति को या किसी पुलिस अधिकारी को नहीं है वहाँ उस दिन प्रारंभ होगा जिस दिन प्रथम बार ऐसे अपराध की जानकारी ऐसे व्यक्ति या ऐसे पुलिस अधिकारी को होती है,इनमें से जो भी पहले हो; या
(c) ग) जहाँ यह ज्ञात नहीं है कि अपराध किसने किया है, वहाँ उस दिन प्रारंभ होगा जिस दिन प्रथम बार अपराधी का पता अपराध द्वारा व्यथित व्यक्ति को या अपराध का अन्वेषण करने वाले पुलिस अधिकारी को चलता है, इनमें से जो भी पहले हो ।
२) उक्त अवधि की संगणना करने में, उस दिन को छोड दिया जाएगा जिस दिन ऐसी अवधि की संगणना की जानी है ।