Phra 1993 धारा १० : प्रक्रिया का आयोग द्वारा विनियमित किया जाना :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३
धारा १० :
प्रक्रिया का आयोग द्वारा विनियमित किया जाना :
(१) आयोग का अधिवेशन ऐसे समय और स्थान पर होगा, जो अध्यक्ष ठीक समझे।
१.(२) इस अधिनियम और उसके अधीन बनाए गए नियमों के उपबंधों के अधीन रहते हुए, आयोग को अपनी प्रक्रिया के लिए विनियम अधिकथित करने की शक्ति होगी।)
(३) आयोग के सभी आदेश और विनिश्चय महासचिव द्वारा या इस निमित्त अध्यक्ष द्वारा सम्यक रूप से प्राधिकृत आयोग के किसी अन्य अधिकारी द्वारा अधिप्रमाणित किए जाएंगे।)
———
१.२००६ के अधिनियम सं० ४३ की धारा ८ द्वारा प्रतिस्थापित ।

Leave a Reply