Constitution अनुच्छेद ३२७ : विधान -मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध मे उपबंध करने की संसद् की शक्ति ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद ३२७ :
विधान -मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध मे उपबंध करने की संसद् की शक्ति ।
इस संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए, संसद् समय-समय पर, विधि द्वारा, संसद् के प्रत्येक सदन या किसी राज्य के विधान-मंडल क सदन या प्रत्येक सदन के लिए निर्वाचनों से संबंधित या संसक्त सभी विषयों के संबंध में, जिनके अंतर्गत निर्वाचक-नामावली तैयार कराना, निर्वाचन- क्षेत्रों का परिसीमन और ऐसे सदन या सदनों का सम्यक् गठन सुनिश्चित करने के लिए अन्य सभी आवश्यक विषय हैं, उपबंध कर सकेगी ।

Leave a Reply