Constitution अनुच्छेद १६८ : राज्यों के विधान -मंडलों का गठन ।

भारत का संविधान
अध्याय ३ :
राज्य का विधान- मंडल :
साधारण :
अनुच्छेद १६८ :
राज्यों के विधान -मंडलों का गठन ।
१) प्रत्येक राज्य के लिए एक विधान -मंडल होगा जो राज्यपाल और –
क) १.(***) २.(आध्रप्रदेश ), बिहार, ३.(***) ४.(मध्य प्रदेश ) ५.(***), ६.(महाराष्ट्र), ७(कर्नाटक), ८(***), ९.(१०.(तमिलनाडु, तेलंगाना)) ११.(और उत्तर प्रदेश) राज्यों में दो सदनों से ;
ख) अन्य राज्यों में एक सदन से, मिलकर बनेगा ।
२)जहां किसी राज्य के विधान- मंडल मे दो सदन है वहां एक का नाम विधान परिषद् और दूसरे का नाम विधान सभा होगा और जहां केवल एक सदन है वहां उसका नाम विधान सभा होगा ।
——–
१. आंध्रप्रदेश शब्दों का आध्र प्रदेश विधान परिषद् (उत्सादन )अधिनियम, १९८५ (१९८५ का ३४) की धारा ४ द्वारा (१-६-१९८५ से) लोप किया गया ।
२. आंध्र प्रदेश विधान परिषद् अधिनियम, २००५ (२००६ का १ ) की धारा ३ द्वारा (३०-३-२००७ से) अंत:- स्थापित ।
३.मुबंई पुनर्गठन अधिनियम,१९६० (१९६० का ११) की धारा २० द्वारा (१-५-१९६० से ) मुंबई शब्द का लोप किया गया ।
४.इस उपखंड में मध्यप्रदेश शब्दों के अंत:स्थापन के लिए संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा ८ (२) के अधीन कोई तारीख नियत नहीं की गई है ।
५.तमिलनाडू विधान परषिद्(उत्सादन) अधिनियम, १९८६ (१९८६ का ४०) की धारा ४ द्वारा (१-११-१९८६ से) तामिलनाडु शब्द का लोप किया गया ।
६. मुबंई पुनर्गठन अधिनियम,१९६० (१९६० का ११) की धारा २० द्वारा (१-५-१९६० से ) अंत:स्थापित ।
७.मैसूस राज्य (नाम-परिवर्तन) अधिनियम, १९७३ (१९७३ का ३१) की धारा ४ द्वारा (१-११-१९७३ से) मैसूर के स्थान पर प्रतिस्थापित जिसे संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा ८ (१) द्वारा अंत:स्थापित किया गया था ।
८.पंजाब विधान परिषद् (उत्सादन) अधिनियम, १९६९ (१९६९ का ४६) की धारा ४ द्वारा (७-१-१९७० से ) पंजाब शब्द का लोप किया गया ।
९. तमिलनाडु विधान परिषद् अधिनियम (२०१० का १६) की धारा ३ द्वारा ( जो अभी प्रवृत्त नहीं हुई है, तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी ) अंत:स्थापित ।
१०.आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, २०१४ (२०१४ का ६) की धारा ९६ द्वारा (१-६-२०१४ से ) तामिलनाडु के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
११. पश्चिमी बंगाल विधान परिषद् (उत्सादन) अधिनियम, १९६९ (१९६९ का २०) की धारा ४ द्वारा (१-८-१९६९ से) उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बंगाल के स्थान पर प्रतिस्थापित ।

Leave a Reply