पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम १९६०
धारा ४१ :
१८९० के अधिनियम सं० ११ का निरसन :
जहां कि धारा १ की उपधारा (३) के अधीन किसी अधिसूचना के अनुसरण में इस अधिनियम का कोई उपबंध किसी राज्य में प्रवृत्त होता है वहां, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, १८९० (१८९० का ११) का ऐसा कोई उपबंध, जो इस प्रकार प्रवृत्त होने वाले उपबन्ध का तत्स्थानी है, तदुपरि निरसित हो जाएगा।