पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम १९६०
धारा ३१ :
अपराधों की संज्ञेयता :
१.(दंड प्रक्रिया संहिता, १८९८ (१८९८ का ५)) में किसी बात के होते हुए भी, धारा ११ की उपधारा (१) के खंड (ठ), खंड (ढ), खंड (ण) या धारा १२ के अधीन दंडनीय अपराध उस संहिता के अर्थ में संज्ञेय अपराध होगा।
——–
१. अब दंड प्रक्रिया संहिता १९७३ देखे ।