पासपोर्ट अधिनियम १९६७
धारा ९ :
पासपोर्ट और यात्रा-दस्तावेजों की शर्ते और प्ररूप :
वे शर्ते जिनके अध्यधीन और बह प्ररूप जिसमें पासपोर्ट या यात्रा-दस्तावेज जारी और नवीकृत की जाएंगी, वे होंगे जो विहित किए जाएं:
परन्तु पासपोर्ट या यात्रा-दस्तावेजों के विभिन्न वर्गों के लिए अथवा ऐसे प्रत्येक वर्ग के पासपोर्टो या यात्रा-दस्तावेजों के विभिन्न प्रवर्गों के लिए विभिन्न शर्ते और विभिन्न प्ररूप विहित किए जा सकेंगे :
परन्तु यह और कि किसी पासपोर्ट या यात्रा-दस्तावेज में विहित शर्तों के अतिरिक्त अन्य ऐसी शर्ते हो सकेंगी, जिन्हें पासपोर्ट प्राधिकारी केन्द्रीय सरकार के पूर्व अनुमोदन से, किसी विशिष्ट मामले में अधिरोपित करे।